हार्दिक पांड्या के छलावे में फंसे लियाम लिविंगस्टोन, नॉटआउट होने के बावजूद चल पड़े पवेलियन, देखें VIDEO
Hardik Pandya ने बाउंड्री के पास कुछ ऐसा किया जिसके बाद नॉटआउट होने के बावजूद लियाम लिविंगस्टोन पवेलियन चल पड़े थे। बाद में पता चला कि लिविंगस्टोन ने 6 मारा था।
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में ऐसा जीवनदान मिला जिसकी कल्पना शायद ही उन्होंने की हो। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच लपका और जश्न मनाने लगे लेकिन, बाद में पता चला कि लियाम लिविंगस्टोन नॉटआउट हैं। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक ने लिविंगस्टोन के बल्ले से निकले शानदार शॉट को मिड-विकेट क्षेत्र में पकड़ने के लिए हवा में छलांग लगा दी थी।
एक पल के लिए ऐसा लगा कि हार्दिक ने आईपीएल 2022 का सबसे शानदार कैच पकड़ लिया है। लियाम लिविंगस्टोन भी हार्दिक को जश्न मनाता देखकर पवेलियन की ओर चलते बने थे लेकिन, ऑनफील्ड अंपायर ने मामला करीब होने के चलते थर्ड अंपायर को रिफर किया।
इसके बाद तीसरे अंपायर ने हार्दिक के इस कैच के कई रिप्ले देखे और रोप के पास उनके पैर पर ध्यान केंद्रित किया। यहीं पर एक एंगल ने पुष्टि की कि फील्डर का दाहिना पैर रस्सी के संपर्क में था, जबकि वह इसे हवा में फेंकने और रिबाउंड कैच के लिए जाने की कोशिश कर रहा था।
Trending
— Peep (@Peep00470121) April 8, 2022
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
रिप्ले देखने के बाद लियाम लिविंगस्टोन ने बड़ी राहत की सांस ली। वहीं अगर इस रोमांचक मुकाबले की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से शिकस्त दे दी है। गुजरात को इस मुकाबले को जीतने के लिए अंतिम 2 गेंदों पर 2 छक्के की दरकार थी। राहुल तेवतिया ने ओडियन स्मिथ की अंतिम 2 गेंद पर 2 छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी।