India vs Bangladesh T20I: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बुधवार (9 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग से खास रिकॉर्ड बना दिया। हार्दिक ने बल्लेबाजी मे 19 गेंदों में दो चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से 32 रन की पारी खेली औऱ फिर फील्डिंग में नजमल हुसैन शांतो, रिशाद हुसैन और तंजीम हसन साकिब का कैच लपका।
हार्दिक भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में 30 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं या 3 या उससे ज्यादा विकेट हासिल की हैं। इससे पहले सुरेश रैना और रोहित शर्मा ने दो-दो बार यह कारनामा किया था।
बता दें कि इस मुकाबले में हार्दिक ने गेंदबाजी नहीं की। ग्वालियर में खेले गए पहले टी-20 में उन्होंने नाबाद 39 रन की तूफानी पारी खेली थी और गेंदबाजी में भी एक विकेट हासिल किया था।
30 runs + 3 catches for India in a T20I match by Non WKs
—(@Shebas_10dulkar) October 9, 2024
2012 - Suresh Raina v SA
2014 - Suresh Raina v PAK
2018 - Rohit Sharma v WI
2021 - Rohit Sharma v NAM
2024 - v BAN*#INDvsBAN