हार्दिक पांड्या ने तूफानी बल्लेबाजी और फील्डिंग से बनाया अनोखा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा औऱ सुरेश रैना की बराबरी की
India vs Bangladesh T20I: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बुधवार (9 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में अपनी बल्लेबाजी और...
India vs Bangladesh T20I: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बुधवार (9 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग से खास रिकॉर्ड बना दिया। हार्दिक ने बल्लेबाजी मे 19 गेंदों में दो चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से 32 रन की पारी खेली औऱ फिर फील्डिंग में नजमल हुसैन शांतो, रिशाद हुसैन और तंजीम हसन साकिब का कैच लपका।
हार्दिक भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में 30 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं या 3 या उससे ज्यादा विकेट हासिल की हैं। इससे पहले सुरेश रैना और रोहित शर्मा ने दो-दो बार यह कारनामा किया था।
Trending
बता दें कि इस मुकाबले में हार्दिक ने गेंदबाजी नहीं की। ग्वालियर में खेले गए पहले टी-20 में उन्होंने नाबाद 39 रन की तूफानी पारी खेली थी और गेंदबाजी में भी एक विकेट हासिल किया था।
30 runs + 3 catches for India in a T20I match by Non WKs
—(@Shebas_10dulkar) October 9, 2024
2012 - Suresh Raina v SA
2014 - Suresh Raina v PAK
2018 - Rohit Sharma v WI
2021 - Rohit Sharma v NAM
2024 - v BAN*#INDvsBAN
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 86 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने नितीश रेड्डी की 34 गेंदों में 74 रन और रिंकू सिंह की 29 गेंदों में 53 रन की पारियों की बदौलत 9 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए थे।
इसके जवाब में बांग्लादेश निर्धारित ओवरों में 9 विकेट गवाकर 135 रन ही बना सकी। जिसमें महमादुल्लाह ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली। टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत के लिए गेंदबादी में वरुण चक्रवर्ती औऱ रेड्डी ने 2-2 विकेट, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, मयंक यादव औऱ रियान पराग ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।