अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 में हार्दिक पंड्या ने बल्ले से तूफान ला दिया। सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक जमाकर उन्होंने भारतीय टी20 इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया। इसके साथ ही हार्दिक ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार (19 दिसंबर) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने इतिहास रच दिया। इस मैच में हार्दिक ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज पचासा है। उनसे तेज अर्धशतक सिर्फ युवराज सिंह ने लगाया था, जिन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में 12 गेंदों में यह कारनामा किया था।
हार्दिक का यह अर्धशतक अभिषेक शर्मा (17 गेंद) और केएल राहुल (18 गेंद) जैसे बल्लेबाजों से भी तेज रहा। अहमदाबाद के मैदान पर उन्होंने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को चारों तरफ शॉट्स लगाकर पूरी तरह दबाव में डाल दिया।