टीम इंडिया 19 सितंबर को मोहाली में तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 2022 एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को मस्ती भरे मूड में देखा गया। विराट कोहली को साथी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के साथ मजेदार और चिल अंदाज में डांस मूव्य करते हुए देखा गया।
हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस मजेदार डांसिग वीडियो को शेयर भी किया है। वीडियो में विराट कोहली और हार्दिक आंखों में चश्मा लगाए गाने के बीट पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं डांस के बाद विराट कोहली को खिलखिलाकर हंसते हुए भी देखा जा सकता है।
बता दें कि विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से एक महीने के लंबे ब्रेक के बाद एशिया कप में भारतीय टीम में वापसी की थी। एशिया कप में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा और 5 मैचों में 92 की औसत से विराट के बल्ले से 276 रन निकले। अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में विराट कोहली ने नाबाद 122 रनों की पारी भी खेली थी।
You know how we do @imVkohli pic.twitter.com/YAJVUB5bYP
— hardik pandya (@hardikpandya7) September 18, 2022