टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) श्रीलंका दौरे की समाप्ति के बाद भारत आ चुके हैं। इस बीच हार्दिक से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में कुछ छोटी-छोटी बच्चियां हार्दिक के सामने पैसों के लिए गिड़गिड़ाते हुए नजर आ रही हैं।
हार्दिक सड़क पर बच्चियों से पूरी तरह से घिरे नजर आते हैं। वहीं बच्चियां लगातार हार्दिक के सामने सामान के बदले पैसे देने के लिए गुहार लगाते हुए नजर आती हैं। हार्दिक अपनी टीम में मौजूद किसी सदस्य से बच्चियों को पैसे देने के लिए कहती हैं। जिसपर एक बच्ची हार्दिक से कहती है, 'ऐसा मत करो भैया। आपके सामने ही पैसे देने के लिए कहो वो नहीं देगें पैसे।'
वहीं कुछ बच्चियां सामान बेचने के लिए हार्दिक के पास तक आ जाती हैं। जिसपर हार्दिक सामान लेकर पूछते हैं, 'कितने का है ये?' एक बच्ची उन्हें उस सामान की कीमत 200 रुपए बताती है। हार्दिक इसके बाद सामान उस बच्ची को सौंपकर अपनी गाड़ी में बैठते हुए नजर आते हैं। गाड़ी में बैठने से पहले हार्दिक बच्चियों से वादा करते हैं कि उनकी टीम में कोई सदस्य उन्हें पैसे दे देगा।