VIDEO: हार्दिक पांड्या ने जीता दिल, करुणारत्ने को गिफ्ट में दिया अपना बल्ला
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अपने अंदाज की वजह से फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच के दौरान हार्दिक पांड्या ने दिल जीतने का काम किया है।
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अपने अंदाज की वजह से फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच के दौरान हार्दिक पांड्या ने दिल जीतने का काम किया है। हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाड़ी चमिका करुणारत्ने को अपना बैट गिफ्ट में दिया है। हार्दिक से बैट गिफ्ट में पाकर करुणारत्ने के चेहरे की खुशी देखते बनती थी।
हार्दिक पांड्या इशान किशन से बैट मंगवाते हैं और उसे कुछ देर तक देखते हैं। इसके बाद हार्दिक अपने बैट को चमिका करुणारत्ने को गिफ्ट कर देते हैं। चमिका करुणारत्ने हार्दिक के बल्ले से शैडो प्रेक्टिस करते हुए भी नजर आते हैं। वहीं वह सूर्यकुमार यादव से बल्ले की तारीफ करते हुए भी नजर आते हैं।
Trending
इस वाक्ये के अलावा जब मैच की शुरुआत में मेजबान श्रीलंका का राष्ट्रगान बजने लगा था तब हार्दिक पांड्या को श्रीलंका का राष्ट्रगान गाते हुए देखा गया। उन्हें बिना हिचकिचाहट के घरेलू टीम का राष्ट्रगान गाते हुए देखना आश्चर्यजनक था और प्रशंसक हार्दिक की इस हरकत पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Another Beautiful Moment of Cricket #SLvsIND #INDvsSL2021 pic.twitter.com/G9wDYtT53y
— Nirmal K. Kularathne (@kboyvlogs) July 25, 2021
सोशल मीडिया पर हार्दिक का ये वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए तो भारत ने पहले टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 38 रनों से शिकस्त दी है। हार्दिक पांड्या एक बार फिर बल्ले से कोई कमाल करने में असफल रहे और उनका अब तक श्रीलंका दौरा किसी बुरे सपने की तरह रहा है।