आईपीएल 2022 के बाद से भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने जिस तरह से वापसी की है उसने ना सिर्फ उनके फैंस को सूकुन दिया है बल्कि टीम इंडिया की मुश्किलों को भी दूर किया है। हार्दिक ने जब से टीम इंडिया में वापसी की है वो शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और आगामी एशिया कप में भी वो रोहित शर्मा के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
हालांकि, एशिया कप से पहले हार्दिक मज़ाक मस्ती के मूड में दिख रहे हैं और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि वो जसप्रीत बुमराह के एक्शन को कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं। इस वीडियो में आप हार्दिक को देखकर यही कहेंगे कि शायद उनसे बढ़िया बुमराह की नकल कोई और नहीं कर पाएगा।
हार्दिक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'फॉर्म कैसा है बुमराह।' हार्दिक के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जा रहा है।