Hardik Pandya (Twitter)
6 मार्च,नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का शानदार फॉर्म जारी है। शुक्रवार को डीवाई पाटिल टी-20 कप में उन्होंने लगातार दूसरा मुकाबले में तूफानी शतक जड़ा।
बीपीसीएल के खिलाफ खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में रिलायंस की तरफ से खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने 55 गेंदों में नाबाद 158 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान हार्दिक ने 6 चौके और 20 छक्के जड़े औऱ 14 रन सिंगल दौड़ कर पूरे किए।
हार्दिक की इस तूफानी पारी के चलते रिलायंस 1 ने निर्धारित 20 ओवरों में 238 रनों का विशाल स्कोर बनाया।