हार्दिक पांड्या ने 55 गेंदों में खेली नाबाद 158 रन की तूफानी पारी, सिर्फ छक्कों से ही पूरा किया शतक
6 मार्च,नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का शानदार फॉर्म जारी है। शुक्रवार को डीवाई पाटिल टी-20 कप में उन्होंने लगातार दूसरा मुकाबले में तूफानी शतक जड़ा। ...
6 मार्च,नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का शानदार फॉर्म जारी है। शुक्रवार को डीवाई पाटिल टी-20 कप में उन्होंने लगातार दूसरा मुकाबले में तूफानी शतक जड़ा।
बीपीसीएल के खिलाफ खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में रिलायंस की तरफ से खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने 55 गेंदों में नाबाद 158 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान हार्दिक ने 6 चौके और 20 छक्के जड़े औऱ 14 रन सिंगल दौड़ कर पूरे किए।
Trending
हार्दिक की इस तूफानी पारी के चलते रिलायंस 1 ने निर्धारित 20 ओवरों में 238 रनों का विशाल स्कोर बनाया।
इससे पहले मुकाबले में भी हार्दिक ने 39 गेंदों में 105 रन की तूफानी पारी खेली थी। साथ ही गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 5 विकेट अपने खाते में डाले थे।
हार्दिक चोट के काऱण कई महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इस फॉर्म को देखते हुए अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में उनकी भारतीय टीम में वापसी पक्की है।
Hardik Pandya in the #DYPatilT20Cup SF v BPCL scored an unbeaten 158 off 55 balls.
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) March 6, 2020
Boundaries — 6 fours and 20 sixes!
14 singles and 15 dot balls.
In the four knocks so far, Hardik has hit 38 sixes.#Unbelievable
PC: https://t.co/LHwOj1Pq7Z @tenniscricketin pic.twitter.com/HkhfDSgIAg