12 सितंबर। भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज 15 सितंबर से शुरू होगा। धर्मशाला में पहला टी-20 मैच खेला जाना है। ऐसे में टी-20 सीरीज में चुने गए खिलाड़ी 12 सितंबर को दिल्ली में एकत्र हो रहे हैं। दिल्ली से ही भारतीय टीम धर्मशाला के लिए फ्लाइट पकड़ेगी।
Off we go! Can’t wait to get back onto the field with the boys @ShreyasIyer15 @klrahul11 @krunalpandya24 pic.twitter.com/EfrCyOvF3o
— hardik pandya (@hardikpandya7) September 12, 2019
ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या एक साथ मुंबई से दिल्ली की फ्लाइट में साथ दिखे हैं। हार्दिक पांड्या ने ट्विटर पर सभी के साथ फोटो शेयर की है और साथ ही टीम को ज्वाइन करने के लिए वो काफी उत्सुक है।
Ready for lift off with the boys pic.twitter.com/G5ElTcZHQO
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) September 12, 2019
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या को वेस्टइंडीज दौरे से आराम दिया गया था। हार्दिक पांड्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। फैन्स एक बार फिर हार्दिक पांड्या से बेहतरीन परफॉर्मेंस की उम्मीद लिए हुए हैं।