हार्दिक पांड्या बेशक भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर वो अलग-अलग वजहों से छाए रहते हैं। एक बार फिर से पांड्या चर्चा का विषय बने हुए हैं लेकिन इस बार वजह काफी दिलचस्प है। सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या के हमशक्ल की तस्वीर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है।
यही वजह है कि फैंस जानना चाहते हैं कि आखिरका ये पांड्या की तरह दिखने वाला शख्स है कौन, तो चलिए बिना किसी देरी के आपको बताते हैं कि सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या की तरह दिखने वाला ये शख्स WWE NXT सुपरस्टार कार्मेलो हेज़ (Carmelo Hayes) हैं, जो पांड्या की तरह दिखते हैं और यही कारण है कि वो सुर्खियों में आ गए।
सोशल मीडिया पर हेज़ को लेकर कई तरह के मज़ेदार मीम शेयर किए जा रहे हैं और एक यूजर ने तो हेज़ की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा दिया, 'क्रिकेट में सफल करियर बनाने के बाद, हार्दिक पांड्या ने NXT में डेब्यू किया।' सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात होता देख हेज़ से भी रहा ना गया और उन्होंने भी ट्वीट करके इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया।
After making a successful career in Cricket. Hardik pandya debuts in NXT pic.twitter.com/j4eDX0RZZZ
— Ansh Saxena (@iam_kakarot69) February 22, 2022