India vs Bangladesh 3rd T20I: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास शनिवार (12 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। पहले दो मुकाबलों में हार्दिक का प्रदर्शन शानदार रहा है, बल्लेबाजी में उन्होंने दो पारियों में 71 रन बनाए हैं और गेंदबाजी और फील्डिंग में भीश अहम योगदान दिया।
तोड़ सकते हैं बुमराह और भुवनेश्वर का रिकॉर्ड
हार्दिक अगर इस मैच में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। हार्दिक ने अभी तक खेली गई 92 पारियों में 87 विकेट लिए हैं। वहीं भुवनेश्वर ने 86 पारियों में 90 विकेट औऱ बुमराह ने 69 पारियों मे 89 विकेट लिए हैं। 96 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।