Advertisement

हार्दिक पांड्या ने उठाए लखनऊ की पिच पर सवाल, बोले- 'ये टी-20 क्रिकेट का विकेट नहीं था'

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लखनऊ में खेला गया दूसरा टी-20 मैच बेशक भारत ने जीत लिया लेकिन इस मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या लखनऊ की पिच पर सवाल उठाते दिखे।

Advertisement
Cricket Image for हार्दिक पांड्या ने उठाए लखनऊ की पिच पर सवाल, बोले- 'ये टी-20 क्रिकेट का विकेट नहीं
Cricket Image for हार्दिक पांड्या ने उठाए लखनऊ की पिच पर सवाल, बोले- 'ये टी-20 क्रिकेट का विकेट नहीं (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 30, 2023 • 11:00 AM

भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 में 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। इस लो स्कोरिंग मैच में बल्लेबाज़ रनों के लिए जूझते दिखे जबकि स्पिनर्स अपनी गेंदों पर बल्लेबाजों को नचाते दिखे। न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 99 रन बनाए और भारत को जीत के लिए सिर्फ 100 रनों का लक्ष्य दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 30, 2023 • 11:00 AM

इनिंग्स ब्रेक तक ऐसा लग रहा था कि ये मैच भारत आसानी से जीत जाएगा लेकिन न्यूज़ीलैंड के स्पिनर्स ने इस मैच में जान फूंक दी और मैच को आखिरी ओवर तक पहुंचा दिया वो तो भला हो सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या का जिन्होंने आखिरी ओवर में भारत को जीत दिला दी। इस मैच के बाद कई लोगों ने लखनऊ की पिच पर सवाल उठाए और उनमें से एक भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या भी थे। हार्दिक पांड्या ने इस मैच के बाद कहा कि ये पिच एक शॉक जैसी थी और टी-20 के बिल्कुल लायक नहीं थी।

Trending

मैच के बाद हार्दिक ने कहा, 'मुझे हमेशा विश्वास था कि हम खेल को खत्म करने में सक्षम होंगे, लेकिन इसमें काफी देर हो गई थी। ये सभी मैच महत्वपूर्ण हैं। आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये दबाव लेने के बजाय स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में होता है। ठीक यही हमने किया। हमने अपने बेसिक्स का पालन किया। सच कहूं तो ये विकेट एक शॉकर था। मुझे मुश्किल विकेटों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं, लेकिन ये दोनों विकेट टी20 के लिए नहीं बने हैं। कहीं न कहीं क्यूरेटर या जिस मैदान में हम खेलने जा रहे हैं, उन्हें ये सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पिचों को पहले तैयार कर लें।'

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, 'यहां तक कि 120 भी यहां पर विजयी टोटल होता। गेंदबाज़ों ने शानदार काम कियां। उन्होंने ये सुनिश्चित किया कि कीवी बल्लेबाज़ स्ट्राइक रोटेट न करें। हम स्पिनरों को रोटेट करते रहे। ओस ने इसमें ज्यादा भूमिका नहीं निभाई। वो हमसे ज्यादा गेंद को स्पिन कराने में सक्षम थे, मुझे लगता है कि ये टी-20 के लायक विकेट नहीं था।'

Advertisement

Advertisement