आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को होना है और लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमों को 22 जनवरी तक गर्वनिंग काउंसिल को उन 3 खिलाड़ियों के नाम सौंपने है, जिन्हें वह ड्रॉफ्ट के जरिए रिटेन करेंगी। ईएसपीएनक्रिकइनफो की रिपोर्ट के अनुसार मेगा ऑक्शन से पहले अहमदाबाद की टीम ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), राशिद खान (Rashid Khan) और शुमभन गिल (Shubman Gill) को अपने साथ जोड़ेंगी।
इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने कोचिंग स्टाफ का चुनाव भी कर लिया है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा हेड कोच और साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कस्टर्न मेंटर के रोल में नजर आएंगे। इग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और सर्रे की मौजूदा हेड कोच विक्रम सोलंकी टीम डायरेक्टर बनेंगे। यह तिकड़ी इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में साथ काम कर चुकी है।
गर्वनिंग काउंसिल ने तीन खिलाड़ियों को चुनने के लिए फ्रेंचाइजी के लिए 15 करोड़, 11 करोड़ और 7 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं। लेकिन फ्रेंचाइजी ने हार्दिक और राशिद को 15-15 करोड़ रुपये और शुभमन को 7 करोड़ रुपये देने का फैसला किया।