हार्दिक पंड्या का जलवा: 200 इंटरनेशनल विकेट पूरे, पाकिस्तान के खिलाफ दिखाया दम (Image Source: Google)
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को खेले जा रहे मुकाबले में हार्दिक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए।
कैसे आए ये अहम विकेट?
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में हार्दिक ने 8 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट झटके। सबसे बड़ा झटका उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को दिया, जो शानदार लय में नजर आ रहे थे। इसके बाद उन्होंने अर्धशतक बना चुके सऊद शकील को भी पवेलियन भेज दिया।
हार्दिक का इंटरनेशनल करियर
हार्दिक अब तक 216 इंटरनेशनल मुकाबलों में 200 विकेट ले चुके हैं। उनका औसत 30.76 का रहा है और उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/28 है, जो उनके करियर की इकलौती फाइव-विकेट हॉल है।