Advertisement

IND vs NZ T20I: 3 खिलाड़ी जो लूट सकते हैं मेला, टी20 सीरीज में बन सकते है प्लेयर ऑफ द सीरीज

IND vs NZ: वनडे सीरीज के बाद अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (27 जनवरी) को होगा।

Advertisement
Cricket Image for IND vs NZ T20I: 3 खिलाड़ी जो लूट सकते हैं मेला, टी20 सीरीज में बन सकते है प्लेयर ऑफ
Cricket Image for IND vs NZ T20I: 3 खिलाड़ी जो लूट सकते हैं मेला, टी20 सीरीज में बन सकते है प्लेयर ऑफ (Hardik Pandya)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 27, 2023 • 01:06 PM

IND vs NZ T20I Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (27 जनवरी) को होगा। इससे पहले आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जो टी20 सीरीज में धमाल मचाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का टाइटल जीत सकते हैं। हमारी लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी और एक कीवी ऑलराउंडर शामिल है। इन तीनों ही खिलाड़ियों को आप अपनी भारत न्यूजीलैंड पहले टी20 मुकाबले की Fantasy टीम में शामिल कर सकते हो।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 27, 2023 • 01:06 PM

माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell)

Trending

31 वर्षीय कीवी हरमनमौला खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का टाइटल जीत सकते हैं। वनडे सीरीज में माइकल ने मेजबानों को खूब परेशान किया। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने तीन मैचों में 62.66 की औसत और 144.61 की स्ट्राइक रेट से 188 रन बनाए थे।

इतना ही नहीं ब्रेसवेल गेंदबाजी भी कर सकते हैं। वह आक्रमक बल्लेबाज हैं जो डेथ ओवर में बड़े-बड़े छक्के लगाकर महफ़िल लूट सकता है। यह वनडे सीरीज में देखने को मिला था।

सूर्यकमार यादव (Suryakumar Yadav)

मिस्टर 360 यानी सूर्यकमार यादव भी टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बन सकते हैं। ICC ने हाल ही में SKY को टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना है। यह दाएं हाथ का खिलाड़ी मैदान के हर कोने में बाउंड्री मार सकता है। इतना ही नहीं वह ICC की टी20 रैंकिंग के अनुसार वर्ल्ड के नंबर 1 बल्लेबाज हैं। SKY को टी20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट कहा जाता है और यह भी हो सकता है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी मैच में शतक ठोक दें। उनके नाम अब तक 3 टी20 शतक दर्ज हैं।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं। हाल ही में पांड्या टी20 क्रिकेट में अधिक जिम्मेदारी लेकर टीम के लिए गेंदबाजी से शुरुआत करते दिखे हैं। हार्दिक के पास रफ्तार और स्विंग दोनों ही मौजूद हैं। वह बल्लेबाज़ो को बाउंसर से भी परेशान करते हैं। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

हार्दिक ने अपनी बैटिंग में आक्रमकता के साथ जिम्मेदारी भी शो की है, ऐसे में वह आगमी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीत सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: IND Vs NZ 1st T20I, Dream 11 Prediction: शुभमन गिल को बनाएं कप्तान, 4 गेंदबाज़ टीमें में करें शामिल

Advertisement

Advertisement