भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पिछले कुछ सालों में सफलता के नए मुकाम हासिल किए हैं। इसका सबसे बड़ा श्रेय आईपीएल को जाता है क्योंकि अगर ये फटाफट क्रिकेट नहीं होता तो शायद हार्दिक की प्रतिभा कही छुप जाती या फिर उन्हें इस मुकाम को हासिल करने में थोड़ा समय लगता।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ एक खास बातचीत करते हुए हार्दिक पांड्या ने जिंदगी में काम करने के साथ-साथ पैसे की वैल्यू के बारे में बताया और ये बताया कि पैसा कमाना और अच्छे पैसे कमाना कितना जरूरी है। साथ में उन्होंने ये भी बताया कि क्या सच में पैसे ज्यादा होने से खिलाड़ियों को ध्यान भंग होता है?
आईपीएल में पांड्या को पहले मुंबई ने 10 लाख रुपये में खरीद था। लेकिन साल 2018 में हार्दिक को मुंबई ने 11 करोड़ तो वही उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को 9 करोड़ में रिटेन किया था। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इतने पैसे मिलने के बाद भी वो काफी शांत और संतुष्ट थे। वो एक साथ इतने पैसे को पाकर अति उत्साहित नहीं हुए। उन्होंने कहा कि हम पहले जैसे ही है लेकिन पैसा आने से जीवन में स्थिरता आ जाती है।