Hardik Pandya (Twitter)
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर | भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अपनी पीठ के इलाज के लिए बुधवार को युनाइटेड किंग्डम (यूके) के लिए रवाना होंगे। पांड्या उसी विशेषज्ञ से अपना इलाज कराएंगे जिसने 2018 और 2019 में उनका इलाज किया था।
पांड्या तीसरी बार अपनी पीठ का इलाज कराने यूके जा रहे हैं। उन्हें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई टी-20 सीरीज में पीठ में समस्या हुई थी।
बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि पांड्या इंग्लैंड के विशेषज्ञ से पीठ के मसले को लेकर चर्चा करेंगे और तय करेंगे कि इसकी सर्जरी होनी है या ठीक होने के लिए दवाइयां काफी हैं।