RCB vs GT: कप्तान हार्दिक पांड्या (62 नाबाद) और राशिद खान (19 नाबाद) की धुआंधार पारी की वजह से यहां वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 169 रनों का लक्ष्य दिया। गुजरात ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 168 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान हार्दिक और डेविड मिलर ने 47 गेंदों में 61 रनों की साझेदारी की। बैंगलोर की ओर से जोस हेजलवुड ने दो विकेट चटकाए। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल और वानिंदु हसरंगाा ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत धीमे रही और उन्होंने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 38 रन बनाए। इस दौरान, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (1) और मैथ्यू वेड (16) जल्द ही पवेलियन लौट गए। वहीं, रिद्धिमान साहा ने कुछ अच्छे शॉट खेले। दूसरे छोर पर कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनका साथ दिया।