विराट कोहली और रजत पाटीदार की विस्फोटक अर्धशतकीय पारियों के बाद जितेश शर्मा की तेजतर्रार बैटिंग ने RCB को 221 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में हार्दिक-तिलक की पारी के बावजूद मुंबई 209 तक ही पहुंच सकी। क्रुणाल पंड्या के 4 विकेट ने किया मैच का रुख तय।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराकर 2015 के बाद पहली बार मुंबई को उसी के मैदान पर शिकस्त दी। इस जीत के साथ RCB ने पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली, वहीं मुंबई की यह पांच मैचों में चौथी हार रही और टीम फिलहाल 8वें स्थान पर बनी हुई है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB की शुरुआत बेहद मजबूत रही। विराट कोहली और रजत पाटीदार ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को तेज शुरुआत दिलाई। विराट ने 42 गेंदों में 67 रन बनाए, वहीं पाटीदार ने सिर्फ 32 गेंदों में 64 रन ठोके। इन दोनों के आउट होने के बाद अंत में जितेश शर्मा ने 19 गेंदों में 40 रन की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को 221/5 तक पहुंचाया।