Haris Rauf Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 राउंड का पांचवां मुकाबला गुरुवार, 25 सितंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ हारिस रऊफ (Haris Rauf) बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों पर अपनी गेंदबाज़ी से कहर बरपाकर कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, इस मुकाबले में अगर हारिस रऊफ तीन विकेट चटकाने का कारनामा करते हैं तो वो टी20 एशिया कप में अपने 17 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ वो श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा (11 मैचों में 16 विकेट) को पछाड़ते हुए इस टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। हारिस के पास सिर्फ 10 मैचों में ये कारनामा करने का मौका है।
जान लें कि फिलहाल हारिस 9 मैचों में 14 विकेट के साथ इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में अफगानिस्तान के राशिद खान (11 मैचों में 14 विकेट) और भारत के हार्दिक पांड्या (13 मैचों में 14 विकेट) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर मौजूद हैं।