मेग लैनिंग की कैप्टेंसी वाली यूपी वॉरियर्स की टीम ने शनिवार, 17 जनवरी को हरमनप्रीत कौर की कैप्टेंसी वाली मुंबई इंडियंस की टीम को 22 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार धूल चटा दी। इस मैच में भी यूपी की जीत में हरलीन देओल ने अहम भूमिका निभाई। हरलीन ने पहले तो 16 गेंदों में 25 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली और बाद में फील्डिंग में कमाल दिखाते हुए एक गज़ब का कैच पकड़ा।
हरलीन के इस कैच को मौजूदा सीजन का बेस्ट कैच भी कहा जा रहा है। ये पल 10वें ओवर में आया, जब यूपी वॉरियर्ज की कप्तान दीप्ति शर्मा ने ऑफ-स्टंप के बाहर एक फ्लाइटेड गेंद फेंकी। मुंबई की खतरनाक बल्लेबाज़ निकोला कैरी ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन टाइमिंग चूक गई। गेंद बल्ले के ऊपरी किनारे से लगकर मिड-ऑन की दिशा में हवा में ऊंची चली गई।
यहीं से हरलीन देओल की फुर्ती देखने लायक थी। उन्होंने तुरंत गेंद की दिशा को पढ़ा, पीठ करके तेज़ी से पीछे की ओर दौड़ीं और कंधे के ऊपर से गेंद पर नज़र बनाए रखी। जैसे ही गेंद उनसे थोड़ी दूर जाती दिखी, हरलीन ने सही समय पर छलांग लगाई और हवा में ही दोनों हाथों से गेंद को थाम लिया। कैच लेने के बाद भी उनका संतुलन कमाल का रहा। पीछे की ओर गिरते हुए उन्होंने खुद को संभाला और ये पक्का किया कि गेंद उनके हाथ से न छूटे। ये सिर्फ़ एक कैच नहीं था, बल्कि हाई-प्रेशर में फील्डिंग की एक परफेक्ट मिसाल थी।
One of the best catches of the season yet?
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 17, 2026
Harleen Deol takes a blinder
Updates https://t.co/7bDWCP7FtU #TATAWPL | #KhelEmotionKa | #UPWvMI | @UPWarriorz | @imharleenDeol pic.twitter.com/bXlpoNTiAy