Advertisement

मिताली राज को ICC ने बनाया महिला वर्ल्ड कप टीम का कप्तान, हरनमप्रीत, दीप्ति को भी जगह

दुबई, 24 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम को दो बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने वाली अनुभवी कप्तान मिताली राज को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी 2017-वर्ल्ड कप टीम की कप्तान बनाया है। आईसीसी ने सोमवार को अपनी

Advertisement
 Harmanpreet, Deepti in Mithali Raj-led ICC's World Cup team
Harmanpreet, Deepti in Mithali Raj-led ICC's World Cup team ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 25, 2017 • 12:06 AM

दुबई, 24 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम को दो बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने वाली अनुभवी कप्तान मिताली राज को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी 2017-वर्ल्ड कप टीम की कप्तान बनाया है। आईसीसी ने सोमवार को अपनी टीम की घोषणा की, जिसमें भारत की हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा भी जगह बनाने में सफल रही हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 25, 2017 • 12:06 AM

इंग्लैंड ने रविवार को भारत को नौ रनों से हराते हुए चौथी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता। मिताली ने इस वर्ल्ड कप में 409 रन बनाए और अपनी टीम को ऐतिहासिक फाइनल में पहुंचाया। 

Trending

उनके अलावा इंग्लैंड की टैमसिन बेयुमोंट और अन्या श्रूबसोले को भी टीम में चुना गया है। बेयुमोंट ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। वहीं अन्या ने फाइनल में छह विकेट लेकर प्लयेर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था।  ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

इंग्लैंड की विकेटकीपर सारा टेलर, बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज एलेक्स हार्टले को भी आईसीसी टीम में जगह मिली है।  दक्षिण अफ्रीका की तीन खिलाड़ी लॉरा विनफील्ड, गेंदबाज मारिजाने कैप और डेन वान नेएर्केक को भी टीम में जगह मिली है। आस्ट्रेलिया की एलिस पैरी को भी टीम में रखा गया है। 

टूर्नामेंट में 369 रन बनाने वाली और सात विकेट लेने वाली इंग्लैंड की नताली स्काइवर को 12वीं खिलाड़ी के रूप में टीम शामिल किया गया है। 

मिताली, सारा और अन्या को दूसरी बार आईसीसी टीम में जगह मिली है। मिताली और सारा को 2009 आईसीसी महिला वर्ल्ड कप टीम में चुना गया था वहीं, अन्या को 2013 में टीम में जगह मिली थी।

Advertisement

TAGS
Advertisement