Harmanpreet Kaur Record: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला (EN-W vs IN-W 2nd ODI) शनिवार, 19 जुलाई को लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला जाएगा जहां टीम इंडिया की कैप्टन हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) अपने बैट से धमाल मचाकर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए ODI फॉर्मेट में टीम इंडिया की 'सिक्सर क्वीन' बन सकती हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 36 वर्षीय हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की सबसे मुख्य और अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने देश के लिए 147 ODI मैच खेलते हुए 3,960 रन बनाए। वो वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी भी हैं।
गौरतलब है कि इंग्लैंड वुमेंस के खिलाफ अगर दूसरे वनडे मैच में हरमनप्रीत कौर अपनी इनिंग में दो छक्के जड़ देती हैं तो वो वनडे इंटरनेशनल में अपने 55 छक्के पूरे कर लेंगी और इसी के साथ स्मृति मंधाना (103 मैचों में 54 छक्के) को पछाड़ते हुए टीम इंडिया के लिए ODI फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली महिला खिलाड़ी बन जाएंगी।