Harmanpreet Kaur Breaks Meg Lanning’s world record: श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक और यादगार उपलब्धि अपने नाम की। इस मैच में जीत के साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी को लेकर उनका नाम एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड से जुड़ गया। लंबे समय से इस फेहरिस्त में मौजूद पूर्व ऑस्ट्रेलिन दिग्गज मेग लैनिंग का उन्होंने पीछ छोड़ तोड़ इतिहास रचा है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार (26 दिसंबर) को एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली। तिरुवनंतपुरम में खेले गए भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में जीत हासिल कर हरमनप्रीत महिला टी20 क्रिकेट की सबसे सफल कप्तान बन गईं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व दिग्गज कप्तान मेग लैनिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।
अब तक महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड मेग लैनिंग के नाम था, जिन्होंने 100 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को 76 जीत दिलाई थीं। वहीं हरमनप्रीत कौर ने 130 मैचों में भारत को 77 जीत दिलाकर इस लिस्ट में पहला स्थान हासिल कर लिया। इस एलीट लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की हीथर नाइट हैं, जिनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने 96 मैचों में 71 जीत दर्ज की हैं।
Harmanpreet Kaur is now the most successful captain in Women’s T20Is, moving past Meg Lanning’s 76 wins to reach 77 victories Harmanpreet Kaur 77 wins Meg Lanning 76 win Charlotte Edwards 68 wins pic.twitter.com/xG7DShw3Lt CRICKETNMORE (cricketnmore) December 26, 2025