WBBL 2021: भारतीय खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया में चल रही वुमेंस बिग बैश लीग (WBBL) में धागा खोल दिया। हरमनप्रीत, बिग बैश लीग में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुनी गई हैं। मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम के लिए खेलते हुए हरमनप्रीत ने 66.50 की औसत से 399 रन बना चुकी हैं। इसके अलावा उनके खाते में 15 विकेट भी आए हैं।
हरमनप्रीत कौर का मानना है कि उनके मिला ये प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब भारत की बाकी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगा। वहीं हरमनप्रीत का कहना है कि वो भारत में महिलाओं के आईपीएल (IPL) के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से गुज़ारिश भी कर रहीं हैं।
क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'हम काफी समय से इसका इंतज़ार कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्द वुमेंस IPL भी शुरू होगा। हमे भी विदेशी खिलाड़ियों को हमारे यहां बुलाने का मौका मिलेगा जिससे वे यहां आकर हमारे डोमेस्टिक खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव शेयर कर सकेंगे। मुझे उम्मीद है कि ये जल्द ही होगा।'
First Indian player to be named as WBBL Player of the Tournament
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 24, 2021
Harmanpreet Kaur
.
.#Cricket #indiancricket #WBBL2021 #WomensCricket #HarmanpreetKaur pic.twitter.com/eGInDGgS8h