Wbbl 2021
WBBL: इतिहास रचने वाली हरमनप्रीत BCCI से क्या चाहती हैं?
WBBL 2021: भारतीय खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया में चल रही वुमेंस बिग बैश लीग (WBBL) में धागा खोल दिया। हरमनप्रीत, बिग बैश लीग में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुनी गई हैं। मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम के लिए खेलते हुए हरमनप्रीत ने 66.50 की औसत से 399 रन बना चुकी हैं। इसके अलावा उनके खाते में 15 विकेट भी आए हैं।
हरमनप्रीत कौर का मानना है कि उनके मिला ये प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब भारत की बाकी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगा। वहीं हरमनप्रीत का कहना है कि वो भारत में महिलाओं के आईपीएल (IPL) के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से गुज़ारिश भी कर रहीं हैं।
Related Cricket News on Wbbl 2021
-
VIDEO:'वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है', महिला क्रिकेटर ने 1 ओवर में की दोनों हाथ से…
WBBL 2021-22: ऑस्ट्रेलिया में चल रहा महिला बिग बैश लीग फैंस के बीच काफी पॉपुलर होता जा रहा है। महिला क्रिकेटर जेम्मा बार्स्बी ने 1 ओवर में दोनों हाथों से गेंदबाजी करके सभी को हैरान ...