Advertisement

किसके दम पर जीती इंडिया टीम एशिया कप, खुद सुनिए कप्तान हरमनप्रीत का बयान

भारतीय टीम ने एशिया कप का फाइनल श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर जीता है। एशिया कप के इतिहास में इंडिया सबसे सफल टीम रही है।

Advertisement
Cricket Image for किसके दम पर जीती इंडिया टीम एशिया कप, खुद सुनिए कप्तान हरमनप्रीत का बयान
Cricket Image for किसके दम पर जीती इंडिया टीम एशिया कप, खुद सुनिए कप्तान हरमनप्रीत का बयान (Harmanpreet Kaur)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 15, 2022 • 05:13 PM

महिला एशिया कप का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार(15 अक्टूबर) को खेला गया था जिसे हरमनप्रीत कौर की अुगवाई में भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीतकर अपने नाम किया है। टूर्नामेंट के फाइनल में इंडियन टीम के सामने श्रीलंकाई टीम पूरी तरह घुटने पर नज़र आई। मैच में पहले ब्लू आर्मी ने श्रीलंका को 65 रनों के स्कोर पर रोका और फिर महज़ 8.3 ओवर में टारगेट को प्राप्त करके सांतवी बार एशिया कप का खिताब जीता। मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने गेंदबाज़ों को जीत का क्रेडिट दिया है। 

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 15, 2022 • 05:13 PM

हरमनप्रीत कौर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बातचीत करते हुए अपने गेंदबाज़ों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की। वह बोली, 'मैं अपने गेंदबाजों को क्रेडिट देना चाहूंगी। हमारी फील्डिंग यूनिट पहली गेंद से अच्छी थी और हमने चर्चा की थी कि हमें आसानी से रन नहीं देने हैं। आपको विकेट को पढ़ना होगा और उसके अनुसार फील्डिंग को सही पॉजिशन में रखना होगा। हमने विकेट को अच्छी तरह से पढ़ा और उसके अनुसार फील्डर्स को तैनात किया।'

Trending

बता दें कि इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने शुरुआती ओवर में ही लगभग मैच का रिजल्ट तय कर दिया था। श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी। अपनी पारी के दौरान लंकाई टीम ने पावरप्ले में 16 रन बनाकर 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से उनकी टीम वापसी नहीं कर सकी और फिर 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 65 रन ही जोड़ सकी। रेणुका सिंह ने 3 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट चटकाए, वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

Also Read: Live Cricket Scorecard

गौरतलब है कि श्रीलंका की खराब बैटिंग के बाद दूसरी इनिंग में इंडियन टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना की तरफ से शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली। स्मृति ने 25 गेंदों पर 51 रन जड़कर टीम की जीत सुनिश्चित की। उन्होंने 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर मैच को सील किया। भारतीय टीम ने सांतवीं बार एशिया कप का खिताब जीता है।

Advertisement

Advertisement