Harmanpreet Kaur (IANS)
6 मार्च,नई दिल्ली। रविवार यानी 8 मार्च को एतेहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय महिला टीम ने पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है।
इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगी। 8 मार्च को हरमनप्रीत का बर्थडे है। वह 31 साल की हो जाएगी।
क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब कोई खिलाड़ी (महिला औऱ पुरुष दोनों) अपने बर्थडे के दिन किसी आईसीसी टूर्नामेंट में अपनी टीम की कप्तानी करेगा। वनडे, टी-20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, यहां तक कि अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में भी ऐसा कभी नहीं हुआ है।