इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाना है। इसी बीच क्रिसमस की सुबह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने अभ्यास सत्र में सबका ध्यान खींच लिया। सांता कैप पहनकर नेट्स में बैटिंग करते ब्रूक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एशेज टेस्ट सीरीज 2025-26 के बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने अभ्यास सत्र को थोड़ा खास और यादगार बना दिया। गुरुवार, 25 दिसंबर की सुबह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड टीम जब नेट्स में पसीना बहा रही थी, तब ब्रूक सांता कैप पहनकर बल्लेबाज़ी करते नजर आए। यह नज़ारा देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस को क्रिसमस का परफेक्ट क्रिकेट मोमेंट मिल गया।
VIDEO:
Harry Brook in the Christmas spirit at the MCG this morning NewsMelbourne 7Cricket pic.twitter.com/N8amO3fvhu M Xander McGuire (XanderMcGuire7) December 24, 2025