इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (16 जून 2023) से एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। सभी क्रिकेट फैंस को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज का बेहद बेसब्री से इंतजार हैं, लेकिन इससे पहले दोनों टीमों के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट से पहले इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी गेंदबाज़ नाथन लियोन को बड़ी चेतावनी दी है।
जी हां, 24 वर्षीय इंग्लिश आक्रमक बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने नाथन लियोन को चेतावनी देते हुए यह साफ कर दिया है कि अगर नाथन लियोन एशेज के दौरान उनके सामने कमजोर गेंदबाज़ी करते हैं तो ऐसे में वह उन्हें बड़े छक्के लगाने से बिल्कुल भी परहेज नहीं करने वाले। हैरी ब्रूक ने कहा, 'अगर नाथन लियोन मुझे अच्छी गेंद डालते हैं, तो मैं बचने की कोशिश करूंगा। लेकिन अगर लियोन मुझे खराब गेंद फेंकते हैं तो मैं बड़े शॉट खेलने की कोशिश करूंगा और उस गेंद पर चौका या छक्का मारूंगा। मैं गेंदबाज का सम्मान करूंगा, लेकिन अगर यह खराब गेंद है तो मैं छक्का लगाने का प्रयास करूंगा।'
England name playing XI for the first Ashes Test!#Ashes #ENGvAUS pic.twitter.com/NqxvKf2EU0
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 15, 2023
बता दें कि हैरी ब्रूक इंग्लैंड की नई टेस्ट रणनीति बैजबॉल में बिल्कुल फिट बैठते हैं। बीते समय में इंग्लिश टीम ने टेस्ट क्रिकेट में आक्रमक अंदाज में क्रिकेट खेला है और हैरी ब्रूक भी ऐसा करना ही पसंद करते हैं। अब तक ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट इनिंग में 81.80 की औसत से 4 शतक और 3 अर्धशतक के दम पर 818 रन ठोके हैं।