3 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। नॉटिंघमशायर ने नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट के फाइनल मुकाबले में वारविकशायर को 22 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। यह पहली बार है जब नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट चैंपियन बना है। नॉटिंघमशायर की जीत के हीरो समित पटेल रहे जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ फील्डिंग में भी कमाल किया। पटेल ने नाबाद 64 रन की पारी खेलने के साथ वारविकशायर के सलामी बल्लेबाज एड पोलक को रन आउट किया।
जीत के लिए 191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वारविकशायर 20 ओवरों में 8 विकेट पर 168 का स्कोर ही बना सकी।
वारविकशायर के लिए सैम हैन ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। इसके अलावा इसके अलावा कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 27 रन और एरॉन थॉम्पसन ने 26 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका। क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS