भारत- पाक मैच से पहले यह दिग्गज हुआ निराश, क्रिकेट फैन्स के लिए लिख डाली ऐसी बात
15 जून। वर्ल्ड कप 2019 का सबसे बड़ा मुकाबला 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्राफोर्ड मैदान पर खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत पाकिस्तान से कभी नहीं हारा है। यानि एक तरफ जहां भारतीय
15 जून। वर्ल्ड कप 2019 का सबसे बड़ा मुकाबला 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्राफोर्ड मैदान पर खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत पाकिस्तान से कभी नहीं हारा है।
यानि एक तरफ जहां भारतीय टीम वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं पाकिस्तान किसी भी तरह से अच्छा परफॉर्मेंस कर वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पहली जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।
Trending
भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर क्रिकेट फैन्स के बीच दिलचस्पी काफी बढ़ जाती है। यह मैच क्रिकेट के मैदान पर किसी जंग की ही तरह खेला जाता है।
भारत - पाकिस्तान मैच से पहले क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले थोड़े निराश हो गए हैं। उन्होंने ट्विट किया लिखा कि भारत - पाकिस्तान मैच के लिए जिस तरह के ऐड बनाए गए हैं वो निराश करने वाला है।
I am disappointed by the pettiness and jingoism that #INDvsPAK at cricket is being reduced to. Hopefully it will be over after tomorrow's game.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) June 15, 2019
मैं आशा करूंगा कि कल होने वाले मैच के बाद ऐसी बातें खत्म हो जाएगी।