Advertisement

हर्षल पटेल ने तोड़ा चहल का रिकॉर्ड, IPL में हासिल किया खास मुकाम, ऐसा करने वाले बने सबसे तेज भारतीय

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल ने IPL इतिहास में नया कीर्तिमान बना दिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 150 विकेट पूरे किए और ऐसा करने वाले सबसे तेज़ भारतीय गेंदबाज़ बन गए।

Advertisement
हर्षल पटेल ने तोड़ा चहल का रिकॉर्ड, IPL में हासिल किया खास मुकाम, ऐसा करने वाले बने सबसे तेज भारतीय
हर्षल पटेल ने तोड़ा चहल का रिकॉर्ड, IPL में हासिल किया खास मुकाम, ऐसा करने वाले बने सबसे तेज भारतीय (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
May 19, 2025 • 10:59 PM

Harshal Patel Breaks Chahal Record: सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल(Harshal Patel) ने IPL इतिहास में नया कीर्तिमान बना दिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 150 विकेट पूरे किए और ऐसा करने वाले सबसे तेज़ भारतीय गेंदबाज़ बन गए। हर्षल ने यह मुकाम सिर्फ 117 मैचों में हासिल किया, इससे पहले यह रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) के नाम था जिन्होंने 118 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

Ankit Rana
By Ankit Rana
May 19, 2025 • 10:59 PM

IPL 2025 के 61वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए हर्षल पटेल ने इतिहास रच दिया। डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी करने आए हर्षल ने 16वें ओवर में एक खास गेंद पर न सिर्फ सेट बल्लेबाज़ एडन मार्करम को बोल्ड किया, बल्कि इसी के साथ अपने IPL करियर का 150वां विकेट भी पूरा किया।

हर्षल ने क्रिज के बाहर से एक धीमा यॉर्कर फेंका, जो मिडल स्टंप पर बिल्कुल सटीक था। मार्करम इस गेंद को फुल टॉस समझकर बड़ा शॉट खेलने निकले, लेकिन गेंद ने धोखा दे दिया और सीधे स्टंप्स उड़ा दिए। मार्करम 61 रन बनाकर खेल रहे थे।

VIDEO:

इस विकेट के साथ हर्षल पटेल ने युजवेंद्र चहल (118 मैच) और जसप्रीत बुमराह (124 मैच) को पीछे छोड़ते हुए IPL में सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए। इस लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार (138 मैच) और अमित मिश्रा (140 मैच) भी शामिल हैं।

150 विकेट सबसे कम मैचों में (भारतीय गेंदबाज़):

  1. हर्षल पटेल – 117 मैच
  2. युजवेंद्र चहल – 118 मैच
  3. जसप्रीत बुमराह – 124 मैच
  4. भुवनेश्वर कुमार – 138 मैच
  5. अमित मिश्रा – 140 मैच

2025 के मेगा ऑक्शन में SRH ने हर्षल पटेल को 8 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्होंने इस भरोसे को शानदार प्रदर्शन से सही साबित किया है। हर्षल पटेल हैदराबाद के लिए इस सीजन 11 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं।

Advertisement
Advertisement