प्रैक्टिस मैच में भी लुटे-पिटे हर्षल पटेल, अब क्या करे टीम इंडिया ?
टीम इंडिया ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेशक अपना पहला प्रैक्टिस मैच जीत लिया लेकिन टीम की डेथ बॉलिंग लगातार रोहित शर्मा के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।
हर्षल पटेल पिछले साल के टी 20 विश्व कप में खेलने से चूक गए थे जिसके चलते फैंस चयनकर्ताओं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से निराश थे कि उन्होंने एक इन-फॉर्म गेंदबाज को नहीं चुना। मज़े की बात ये थी कि हर्षल का आईपीएल सीज़न रिकॉर्ड तोड़ रहा था। हर्षल के बिना, भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से ग्रुप चरण में हारने के बाद टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।
हालांकि, अपनी पिछली गलती से सीखते हुए, चयनकर्ताओं ने इस साल के टी 20 विश्व कप के लिए हर्षल को चुना लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि चयनकर्ताओं ने एक बार फिर से गलती कर दी है। दरअसल, हर्षल पटेल इस समय जिस तरह से पिट रहे हैं उसे देखकर ये कहना गलता नहीं होगा कि वो टीम इंडिया की गेंदबाज़ी की सबसे कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं।
Trending
चोट के बाद जब से हर्षल ने टीम इंडिया में वापसी की है उन्होंने जमकर रन लुटवाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर्षल के आखिरी दो मैचों की बात करें तो उन्होंने 49 और 45 रन दिए हैं और वो भी तब जब वो घरेलू परिस्थितियों में खेल रहे थे। इतना ही नहीं टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने अपना पहला वार्मअप मैच भी खेला जिसमें रोहित शर्मा की टीम जीतने में सफल रही लेकिन वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस अभ्यास मैच में भी उनकी जमकर पिटाई हुई।
Also Read: Live Cricket Scorecard
इस मैच में हर्षल पटेल ने चार ओवरों में 49 रन लुटवाए और एक विकेट लिया। हर्षल के खराब प्रदर्शन के चलते सोशल मीडिया पर फैंस उनसे काफी खफा हैं और उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से अपनी नाराजगी ज़ाहिर कर रहे हैंं।
Harshal Patel stats since his comeback :-
— Yash (@I_mYash183) October 3, 2022
Overs - 16
Runs given - 170
Economy - 10.62
Wickets - 3
Deepak Chahar since his comeback :-
Overs - 8
Runs given - 48
Economy - 6.00
Wickets - 2
But one is our premier bowler for the WC and other is just in backup squad @BCCI pic.twitter.com/NM7uTpXygc
And Run machine Harshal Patel almost scored half century (4-0-49-1) against Western Australia..#Indian selectors have truly found a gem of a bowler..#TeamIndia #WarmUpMatch #T20WC2022 https://t.co/BbulvdbUZC
— সরকার देबमाल्या (@AgartalaBabu) October 10, 2022
Harshal Patel is the biggest fraud of this century period
— (@thephukdi) October 10, 2022
Harshal Patel is very very ordinary bowler .... Keep him in ipl ... Don't select him in international games
— Suryasuryaslayit (@su13672388) October 10, 2022