Advertisement

VIDEO : जब ऑक्शन में मिले 10.75 करोड़, तो कोहली ने मैसेज करके कहा था- 'लॉटरी लग गई भाई'

Harshal Patel on breakfast with champions opens up about virat kohli reaction on getting 10.75 crores : हर्षल पटेल को मेगा ऑक्शन 2022 में आरसीबी ने 10.75 करोड़ देकर खरीदा था।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : जब ऑक्शन में मिले 10.75 करोड़, तो कोहली ने मैसेज करके कहा था- 'लॉटरी लग गई
Cricket Image for VIDEO : जब ऑक्शन में मिले 10.75 करोड़, तो कोहली ने मैसेज करके कहा था- 'लॉटरी लग गई (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 26, 2022 • 04:21 PM

हर्षल पटेल आईपीएल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए 15 मैचों में 17 विकेट लेकर सुर्खियों में आए थे। हालांकि, उन्होंने 2020 तक कुल 18 मैचों में ही भाग लिया था, जिसमें उन्होंने 2018 से 2020 तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था। हालांकि, आईपीएल 2020 के बाद उन्हें आरसीबी में ट्रेड किया गया, जो उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 26, 2022 • 04:21 PM

पटेल ने आरसीबी के लिए 15 मैचों में 32 विकेट लेकर वापसी की और टीम को आईपीएल 2021 में प्लेऑफ में जगह बनाने में मदद की। इसी बीच हर्षल ने एक ताज़ा इंटरव्यू में एक नया खुलासा किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि जब आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में आरसीबी के प्रमुख प्रथमेश मिश्रा ने उनके लिए पैडल उठाया था तो वो पल उनके लिए काफी इमोशनल करने वाला था।

Trending

यूट्यूब पर गौरव कपूर के ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस शो में हर्षल पटेल ने कहा, “इस साल उल्टा हुआ, जिस पल मेरे नाम की घोषणा की गई, पहला पैडल सचमुच पहले सेकंड में, प्रथमेश मिश्रा, जो आरसीबी के प्रमुख हैं ने पहले सेकंड में अपना पैडल उठाया और बिजली की गति से चीजें होने लगीं, और फिर ये 6-7 करोड़ के पार चला गया, मेरी पत्नी ने मुझे बताया था कि यह डबल फिगर में जाएगा। मैंने कहा कि जो भी 7 करोड़ से ऊपर होगा वो आपका होगा।”

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

आगे बोलते हुए हर्षल ने कहा, "मैं कमरे में था (2022 नीलामी के समय) और मुझे विराट कोहली से एक मैसेज मिला, 'लॉटरी लग गई भाई, बधाई। मैंने कहा 'हां भाई, लॉटरी जीत ली। मेरी उम्मीदों से बहुत ज्यादा।" आपको बता दें कि इस शो के दौरान हर्षल ने और भी बहुत सारे खुलासे किए।

Advertisement

Advertisement