ट्रोल्स के बादशाह युजवेंद्र चहल, एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। टीम इंडिया जैसे ही ऑस्ट्रेलिया पहुंची युजवेंद्र चहल ने अपने साथियों हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा और अर्शदीप सिंह का चहल टीवी पर एक इंटरव्यू लिया जिसमें उन्होंने सवाल पूछने के साथ-साथ मस्ती भी की। इस मनोरंजक चहल टीवी एपिसोड का वीडियो बीसीसीआई ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इस वीडियो में युजवेंद्र चहल सबसे पहले अपने बाईं ओर खड़े हर्षल पटेल से बात करते हैं और फिर दीपक हुड्डा और अर्शदीप सिंह से सवाल करते हैं। इस पूरे इंटरव्यू में हर्षल ज्यादातर इंग्लिश में ही बोल रहे थे तभी चहल ने उनकी टांग खींचते हुए कहा कि भाई चहल टीवी हिंदी में हैं। जब चहल ने हर्षल का मजाक उड़ाया तब साथी भी हंसने लगे और इसके बाद हर्षल हिंदी में बोलते हुए देखे गए।
इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। युजवेंद्र चहल, दीपक हुडा, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह अपना पहला वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं और फैंस को काफी उम्मीदें हैं कि भारत इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में जरूर अच्छा करेगा। हर्षल पटेल ने हाल ही में चोट से वापसी की है लेकिन उनकी वापसी ने टीम इंडिया का सिरदर्द कम करने की बजाय और बढ़ा दिया हैै क्योंकि जब से उन्होंने वापसी की है वो जमकर रन लुटवा रहे हैं।
Chahal TV from Down Under @yuzi_chahal chats up with @HarshalPatel23, @HoodaOnFire & @arshdeepsinghh as the #TeamIndia quartet shares its excitement ahead of its maiden #T20WorldCup. - By @RajalArora
— BCCI (@BCCI) October 8, 2022
Full interview https://t.co/65UeLbPunU pic.twitter.com/6EBZsONVjk