Harshit Rana को डेवाल्ड ब्रेविस को इशारा करना पड़ा भारी,ICC ने सुनाई सजा (Image Source: BCCI)
India vs South Africa ODI: भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा जारी मीडिया रिलीज में कहा गया है कि राणा को खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी कर्मियों से संबंधित आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। जो "किसी इंटरनेशनल मैच के दौरान बल्लेबाज़ के आउट होने पर अपमानजनक भाषा, कार्य या हावभाव का प्रयोग करने या बल्लेबाज़ की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़काने से संबंधित है।"