Advertisement

रणजी ट्रॉफी 2016: हरियाणा को 59 रनों की बढ़त, झारखंड का पलड़ा भारी

वडोदरा, 26 दिसम्बर| मोती बाग स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच के तीसरे दिन रविवार को हरियाणा ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 146 रन बना लिए हैं और झारखंड पर दूसरी पारी के आधार

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 25, 2016 • 23:51 PM
रणजी ट्रॉफी 2016: हरियाणा को 59 रनों की बढ़त, झारखंड का पलड़ा भारी
रणजी ट्रॉफी 2016: हरियाणा को 59 रनों की बढ़त, झारखंड का पलड़ा भारी ()
Advertisement

वडोदरा, 26 दिसम्बर| मोती बाग स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच के तीसरे दिन रविवार को हरियाणा ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 146 रन बना लिए हैं और झारखंड पर दूसरी पारी के आधार पर 59 रनों की बढ़त भी ले ली है। लेकिन पहली पारी में 345 रनों का स्कोर करने वाली झारखंड का पलड़ा मैच में अभी भी भारी है। दरअसल हरियाणा अपनी पहली पारी में 258 रन ही बना पाई थी। दिन का खेल खत्म होने तक शिवम चौहान 22 और चैतन्य बिश्नोई 33 रन बनाकर नाबाद लौटे। नितिन सैनी (41) और शुभम रोहिल्ला (43) ने हरियाणा को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की।

विराट कोहली और अऩुष्का यहां मना रहे हैं क्रिसमस की छुट्टियां, जरूर देखें

दोनों ही सलामी बल्लेबाजों के विकेट समर कादरी ने लिए। दूसरे दिन तीन विकेट पर 228 रन बनाकर मजबूत नजर आ रही झारखंड की टीम को तीसरे दिन हर्षल पटेल ने लगातार तीन करारे झटके दिए। कुल स्कोर में बगैर एक भी रन जोड़े इशांक जग्गी (77), ईशान किशन और कौशल सिंह पवेलियन लौट गए। ईशान और कौशल तो खाता भी नहीं खोल सके।

Trending


इस टी- 20 टीम के कोच बने महान डेनियल वेटोरी

लेकिन दूसरे दिन नाबाद लौटे विराट सिंह (107) को इसके बाद शाबाज नदीम (34) और राहुल शुक्ला (28) का साथ मिला। विराट ने संयमभरी पारी खेलते हुए 318 गेंदों का सामना किया और 11 चौके तथा एक छक्का लगाया। अंतत: झारखंड की टीम 345 रनों का स्कोर खड़ा कर पहली पारी के आधार पर 87 रनों की बढ़त ले ली। नदीम ने पहली पारी में सात विकेट चटकाते हुए हरियाणा की पहली पारी 258 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई।

राहुल द्रविड़ ने खोला राज, नायर, केएल राहुल और जयंत के सफलता के पीछे इन दिग्गजों का है हाथ


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS