पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा कि बिग बैश लीग के दौरान स्टीव स्मिथ का बाबर आजम को सिंगल के लिए मना करना सही फैसला था और टीम हित में लिया गया फैसला था। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड या क्रिकेट विशेषज्ञों को विवाद नहीं करना चाहिए।
आईएएनएस से बात करते हुए दानिश कनेरिया ने कहा, "मैच में परिस्थिति के मुताबिक फैसले लिए जाते हैं। उस मैच में बाबर आजम से रन नहीं बन रहे थे। इसलिए स्टीव स्मिथ ने सिंगल लेने से मना कर दिया। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। यह टीम हित में लिया गया फैसला था, और वैसे भी बाबर आजम कोई विव रिचर्ड्स नहीं हैं कि उन्हें सिंगल के लिए मना नहीं किया जा सकता। इस पर विवाद से बचना चाहिए।"
स्टीव स्मिथ ने बाबर आजम को सिंगल मना करने के अगले ही ओवर में 32 रन बनाए थे और 41 गेंदों पर शतक लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलायी थी।