भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टी20 सीरीज के बीच अक्षर पटेल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षर पटेल सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। हालांकि इस पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के बीच एक संभावित झटका लगा है। स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल सीरीज के बचे हुए दो मुकाबलों से बीमार होने की वजह से बाहर हो गए हैं। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और न ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया गया है।
सीरीज के पहले दो मुकाबलों में अक्षर पटेल टीम इंडिया का हिस्सा थे और उन्होंने बल्ले व गेंद दोनों से योगदान दिया। पहले टी20 में उन्होंने 2/7 का शानदार स्पेल डाला, जबकि दूसरे मुकाबले में 1/27 के आंकड़े दर्ज किए। बल्लेबाजी में भी उन्होंने क्रमशः 23 और 21 रन बनाए। पहले मैच में उनका गेंदबाजी स्पेल भारत की 101 रन की बड़ी जीत की अहम वजह बना था।