15 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अमला क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के लिए 8 हजार रन बनाने वाले चौथे और दुनिया के 28वें खिलाड़ी बन गए हैं।
अमला ने साउथ अफ्रीका की पारी 18वें ओवर में मार्क वुड की चौथी गेंद पर शानदार चौका जड़कर अपने 8 हजार रन पूरे किए। उन्होंने ये आंकड़ा 105 टेस्ट मैचों की 178 पारियों में हासिल किया है।
साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महान ऑलराउंडर जैक कैलिस के नाम है। कैलिस ने 166 टेस्ट मैचों की 280 पारियों मे 13289 रन बनाए हैं। इसके बाद पू्र्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 117 मैचों की 205 पारियों में 9265 रन और मिस्टर 360 106 मैचों की 176 पारियों में 8074 रन बनाए हैं।