IND vs ENG: हेड कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड में कब जुड़ेंगे टीम इंडिया के साथ, आ गई बड़ी अपडेट (Image Source: AFP)
India vs England Test 2025: भारत के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) 17 जून (मंगलवार) को लीड्स में बाकी भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। भारत और इंग्लैंड के बीड हेडिंग्ले स्टेडियम में शुक्रवार (20 जून) से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होगा।
बता दें गंभीर अपनी माता की तबीयत बिगड़ने के चलते 11 जून को वापस दिल्ली लौट आए थे और जब सीनियर भारतीय टीम और इंडिया ए टीम ने बेकेनहैम में चार दिवसीय मैच खेली तो वह मौजूद नहीं थे।
गंभीर की गैरमौजूदगी में अस्सिटेंट कोच रयान टेन डोशेट और सीतांशु कोटक, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने टीम की तैयारियों पर नजर बनाए रखी और इंडिया ए के कोच ऋषिकेश कानिटकर भी उनके साथ थे। भारतीय सीनियर टीम और इंडिया ए के बीच का मुकाबला बेकेनहैम में बंद दरवाजों के पीछे खेला गया।