इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जो रूट का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। इंग्लिश कप्तान अब तक तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक समेत 500 रन ठोक चुके हैं। हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दौरान भी रूट ने शतक ठोककर अपनी टीम के लिए जीत की नींव रख दी है।
रूट ने हेडिंग्ले टेस्ट में 121 रनों की मैराथन पारी खेली लेकिन उनकी इस शानदार पारी का अंत दुखदायी अंदाज़ में हुआ जब जसप्रीत बुमराह ने उनकी गिल्लियां बिखेर कर रख दी। हालांकि, जब रूट आउट हुए तब तक इंग्लिश टीम पहली पारी में 300 रनों की लीड हासिल कर चुकी थी।
बुमराह की अंदर आती तेज़ रफ्तार वाली गेंद को रूट पूरी तरह से मिस कर गए और इस तरह वो क्लीन बोल्ड हो गए। हालांकि, जब तक बुमराह रूट की जड़ें उखाड़ते वो भारत को लगभग मैच से बाहर कर चुके थे। अब भारत यही उम्मीद कर रहा होगा कि जल्दी से जल्दी इंग्लिश टीम को ऑलआउट किया जाए और दूसरी पारी में बल्ले से धमाल मचाकर वापसी की जाए।