India vs ENG, 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के मैदान पर खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में अंग्रेजी दर्शकों ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया जिससे पूरा भारतीय खेमा नाराज है।
लीड्स टेस्ट का पहला दिन भारत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा और भारतीय टीम 78 रनों पर ढेर हो गई। बाद में भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड की टीम का एक भी विकेट नहीं निकाल पाए और पहले दिन के खेल के बाद मेजबानों ने बिना विकेट गंवाए 120 रन बना लिए है। इंग्लैंड ने अभी भारत पर 42 रनों की बढ़त बना ली है।
भारत के लिए यह दिन और भी खराब हो गया जब तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक बार फिर दर्शकों का शिकार बने। जब वो बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे तब दर्शकों ने उनके ऊपर गेंद फेंका। इस घटना का खुलासा टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने की। भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इस मुद्दे पर काफी आक्रोशित हुए थे और उन्होंने इसके प्रति गहरी नाराजगी दिखाई है। हालांकि भारतीय टीम ने अभी तक कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है।