Heated Clash Between Abhishek Sharma and Haris Rauf: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा ही रोमांच से भरपूर रहता है, लेकिन एशिया कप 2025 सुपर-4 के मैच में माहौल और भी गरम हो गया। भारत की पारी के पांचवें ओवर में अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच जमकर बहस देखने को मिली। दोनों टीमों के खिलाड़ी लगातार शब्दों की जंग में उलझे रहे और मैच का तापमान बढ़ा दिया।
रविवार, 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। भारतीय युवा स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा और पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ के बीच मैदान पर बहस इतनी बढ़ गई कि मैच का माहौल काफी गरमा गया।
भारत की पारी के पांचवें ओवर में शुभमन गिल ने रऊफ की गेंद पर मिड विकेट की और चौका जड़ दिया। इसके बाद जैसे ही गिल अपने साथी अभिषेक शर्मा के साथ फिस्ट-बंप करने पहुंचे, तभी रऊफ और अभिषेक के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। अभिषेक ने उंगली दिखाते हुए पाकिस्तानी गेंदबाज़ से बहस की और दोनों खिलाड़ियों के बीच लगातार शब्दों की बौछार होती रही।