Heath Streak to join Scotland as consultant (Twitter)
दुबई, 18 जून (CRICKETNMORE)| जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और कोच हीथ स्ट्रीक को स्कॉटलैंड ने अपनी टीम का सलाहकार नियुक्त किया है। बोर्ड ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। यह पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी नीदरलैंड्स में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे। इस सीरीज में आयरलैंड भी हिस्सा ले रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने स्ट्रीक के हवाले से लिखा है, "स्कॉटलैंड ने 2015 में आस्ट्रेलिया में खेले गए विश्व कप के बाद से अपने खेल में काफी सुधार किया है। पिछले रविवार को इंग्लैंड जैसी टीम को मात देना इसकी बानगी है कि उनकी क्रिकेट अंतर्राष्ट्रीय मंच पर आगे जा रही है।"
स्कॉटलैंड टी-20 रैंकिंग में 12वें स्थान पर है। देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर