Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच के पद से स्ट्रीक देंगे इस्तीफा

ढाका, 27 मई (CRICKETNMORE): जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक जल्द ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा देंगे। वह इस पद पर 2014 से बने हुए हैं।  स्ट्रीक ने कहा कि उन्होंने बांग्लादेश की टीम के

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 27, 2016 • 17:25 PM
हीथ स्ट्रीक
हीथ स्ट्रीक ()
Advertisement

ढाका, 27 मई (CRICKETNMORE): जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक जल्द ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा देंगे। वह इस पद पर 2014 से बने हुए हैं। 

स्ट्रीक ने कहा कि उन्होंने बांग्लादेश की टीम के साथ अपने अनुबंध को न बढ़ाने का फै सला किया है और वह इस महीने के अंत में अपना पद छोड़ देंगे। 

Trending


स्ट्रीक के एजेंट ने गुरुवार को सोशल नेटवर्किं ग साइट ट्विटर पर उनके हवाले से लिखा, "मैंने फैसला किया है मैं इस महीने के अंत में समाप्त हो रहे अपने अनुबंध के बाद बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच के पद को छोड़ दूंगा।"

उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि मेरे और मेरे परिवार के लिए यह सही समय है। मैं कोचिंग करियर को जारी रखते हुए अपने भविष्य के बारे में सोचूंगा।"

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कहा कि स्ट्रीक ने उन्हें इस बारे में ई-मेल के जरीए सूचना दे दी है।

बीसीबी के क्रिकेट संचालन प्रमुख अकरम खान ने शुक्रवार को कहा, "स्ट्रीक ने गुरुवार को हमें ई-मेल के जरिए बताया कि वह अपना अनुबंध नहीं बढ़ाएंगे।"

स्ट्रीक ने बांग्लादेश को ना सिर्फ पहली बार टी-20 विश्व के नॉक आउट दौर में पहुंचाया था, बल्कि टीम ने उनके मार्गदर्शन में पाकिस्तान, भारत और दक्षिण अफ्रीका को हराकर 2017 में इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई भी किया था।

स्ट्रीक की निगाहें इस समय भारत के बेंगलुरू में स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के कोच पद पर हैं। वह इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी गुजरात लायंस के कोच हैं।

एजेंसी


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS