Advertisement
Advertisement
Advertisement

हीदर नाइट बनीं इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान

लंदन, 3 जून । चार्लोट एड्वर्डस के संन्यास लेने के बाद हीदर नाइट को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को यह घोषणा की। नाइट खेल के तीनों प्रारूपों

Advertisement
हीदर नाइट बनीं इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान
हीदर नाइट बनीं इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 03, 2016 • 10:37 PM

लंदन, 3 जून । चार्लोट एड्वर्डस के संन्यास लेने के बाद हीदर नाइट को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को यह घोषणा की। नाइट खेल के तीनों प्रारूपों में टीम की कमान संभालेंगी। नाइट की पहली परीक्षा इसी महीने के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में होगी। यह श्रृंखला 20 जून से शुरू हो रही है।

नाइट 2014 से टीम की उप-कप्तान थीं। वह इस समय रॉयल लंदन महिला एकदिवसीय काउंटी चैम्पियनशिप में बर्कशायर की कमान संभाल रही हैं। ईसीबी की वेबसाइट पर नाइट के हवाले से लिखा गया है, "इंग्लैंड टीम की कप्तान बनाए जाने पर मैं सम्मानित और गर्व महसूस कर रही हूं। मैं आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हूं।"

उन्होंने कहा, "यह टीम के लिए अच्छा समय है। मेरा ध्यान इस बात पर होगा कि हम एक टीम की तरह इंग्लैंड के नए युग की किस तरह शुरुआत कर सकते हैं। हमारा ध्यान इस समय इस बात पर है कि पाकिस्तान के खिलाफ आने वाली श्रृंखला में हम किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 03, 2016 • 10:37 PM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement