Advertisement
Advertisement
Advertisement

हेनरिक क्लासेन ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे रिटेन खिलाड़ी बने

सभी आईपीएल टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे रिटेन खिलाड़ी बन गए हैं।

Advertisement
हेनरिक क्लासेन ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे रिटेन खिलाड़ी बने
हेनरिक क्लासेन ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे रिटेन खिलाड़ी बने (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 01, 2024 • 10:44 AM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) की सभी टीमों ने अंतिम रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। सभी टीमों को अपने कई शीर्ष खिलाड़ियों को रिलीज़ करने के लिए मज़बूर होना पड़ा और कुछ नामों ने तो फैंस को काफी हैरान भी किया। जबकि पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को भारी भरकम रकम देकर रिटेन किया गया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 01, 2024 • 10:44 AM

इस रिटेन लिस्ट के आने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे रिटेन खिलाड़ी थे लेकिन अब ये रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के नाम हो चुका है क्योंकि उन्होंने साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर रिटेन किया है। इस तरह क्लासेन कोहली को पछाड़कर आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे रिटेन खिलाड़ी बन गए हैं।

Trending

वहीं, कोहली को आरसीबी ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। कुल मिलाकर, अधिकांश घरेलू नामों को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया। दिलचस्प बात ये है कि कुछ फ्रैंचाइज़ी ने गवर्निंग काउंसिल द्वारा दिए गए प्रारूप के विपरीत अपने स्वयं के गणित के साथ आए, जो क्रमशः 18, 14, 11, 18 और 14 करोड़ रुपये का सूत्र था, जिसका उपयोग फ्रैंचाइज़ी द्वारा किया जाना था।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

एक और चौंकाने वाली खबर में दिल्ली कैपिटल्स ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को रिलीज़ कर दिया और वो अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में जाने वाले बड़े नामों में से एक होंगे। दिल्ली कैपिटल्स के मालिक और पंत के बीच रिटेंशन को लेकर पिछले कई महीनों से चल रही बातचीज बेनतीजा रही। दिल्ली ने जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है वो अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल हैं।

Advertisement

Advertisement