Advertisement
Advertisement

हेनरिक क्लासेन ने तूफानी शतक जड़कर तोड़ा एबी डी विलियर्स का महारिकॉर्ड, 20 गेंदों में ठोके 90 रन

साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने मंगलवार (21 मार्च) को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। क्लासेन ने 61 गेंदों का सामना करते हुए...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 22, 2023 • 09:56 AM
हेनरिक क्लासेन ने तूफानी शतक जड़कर तोड़ा एबी डी विलियर्स का महारिकॉर्ड, 20 गेंदों में ठोके 90 रन
हेनरिक क्लासेन ने तूफानी शतक जड़कर तोड़ा एबी डी विलियर्स का महारिकॉर्ड, 20 गेंदों में ठोके 90 रन (Image Source: Google)
Advertisement

साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने मंगलवार (21 मार्च) को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। क्लासेन ने 61 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 119 रन की पारी खेली। अपनी इस शतकीय पारी के दौरान क्लासेन ने 15 चौके और 5 छक्के जड़े, यानी उन्होंने 90 रन 20 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े। 

एबी डी विलियर्स को पछाड़ा

Trending


क्लासेन ने 54 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। साउथ अफ्रीका के लिए वनडे में जड़ गया चौथा सबसे तेज शतक है। इस मामले में उन्होंने एबी डी विलियर्स को पीछे छोड़ा है। डी विलियर्स ने साल 2015 में भारत के खिलाफ 57 गेंद में शतक बनाया था। बता दें कि साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में पहले और तीसरे नंबर पर एबी डी विलियर्स का ही नाम है। 

पहली बार हुआ ऐसा

क्लासेन की इस पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने 29.3 ओवर मे 264 रन बनाकर जीत हासिल की। वनडे इतिहास में पहली बार किसी टीम ने 250 या उससे ज्यादा का लक्ष्य 30 से कम ओवर में हासिल किया है। क्लासेन के अलावा टीम का कोई और बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना पाया। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम 48.2 ओवर में 260 रन बनाए। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैच की सीरीज 1-1 पर खत्म की।
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement